पटना: राजधानी पटना में बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट से आग लग गई. जिससे 75 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में महिला की बेटी और नतिनी घायल हो गईं. आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. सभी घायलों […]
पटना: राजधानी पटना में बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट से आग लग गई. जिससे 75 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में महिला की बेटी और नतिनी घायल हो गईं. आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान यशोदा देवी के रूप में हुई है. इस घटना में उनकी बेटी सरिता देवी (45) और नतिनी गीता कुमारी (10) घायल हो गयीं. पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “सोमवार की सुबह पुनपुन क्षेत्र के परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक ऑटोरिक्शा स्टैंड के पास एक बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर फट गया। जिससे एक बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
पुलिस ने कहा, “सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तुरंत आग पर काबू पा लिया. पीएमसीएच में देर रात यशोदा देवी की मौत हो गयी. हादसे में झुलसे दो अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।”