Thursday, September 19, 2024

बिहार: सृजन घोटाले में पूर्व IAS केपी रमैया भगोड़ा घोषित, नहीं अरेस्ट कर सकी CBI

पटना। बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में CBI की विशेष अदालत ने तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया है। दरअसल सीबीआई पूर्व IAS केपी रमैया, अमित कुमार और रजनी प्रिया को गिरफ्तार करने में असफल रही। बता दें कि भागलपुर में हुए बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने 28 फरवरी को आइएएस केपी रमैया( भागलपुर के पूर्व जिलाधिकारी) समेत तीन आरोपितों को फरार घोषित करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी का स्थायी वारंट जारी किया है।

घोटाले में शामिल हैं 27 आरोपित

मालूम हो कि इस घोटाले में कुल 27 लोग आरोपित हैं। इनमें से 12 लोग न्यायिक हिरासत में बेउर जेल में हैं जबकि 3 आरोपित फरार हैं। वहीं 7 अन्य आरोपित जमानत पर बाहर हैं। CBI की विशेष अदालत ने तीन आरोपियों यानी कि IAS केपी रमैया, अमित कुमार और रजनी प्रिया के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किया था। इस मामले में फरार चल रहे अमित कुमार और उसकी पत्नी रजनी प्रिया की 13 चल-अचल संपत्तियों को सीबीआई ने जब्त कर लिया है। वहीं केपी रमैया ने अपनी संपत्ति पत्नी जया भारती और पुत्र केएस शिवकांत के नाम कर दी है। इस वजह से सीबीआई कुर्की वारंट का तामिला करने में असफल हुई।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news