Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Buxar News: बक्सर में दर्दनाक हादसा, मिट्टी धंसने से 4 बच्चियों की मौके पर मौत

Buxar News: बक्सर में दर्दनाक हादसा, मिट्टी धंसने से 4 बच्चियों की मौके पर मौत

पटना: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जिले में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। यह पूरी घटना राजपुर थाना […]

Advertisement
  • December 1, 2024 8:44 am IST, Updated 3 months ago

पटना: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जिले में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। यह पूरी घटना राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा की है।

इन लड़कियों की गई जान

बता दें कि घटना के बाद आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने चार बच्चियों की मौत की पुष्टि की. जबकि एक का इलाज चल रहा है. मृतक बच्चियों में नयनतारा, सालिनी कुमारी, शिवानी कुमारी और संजू कुमारी शामिल हैं.

इलाके में हड़कंप मचा

वहीं एक लड़की करिश्मा कुमारी घायल है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के पूरे इलाके में गम का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी बच्चियां पीडिया पर्व के मौके पर घर की साफ-सफाई व लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लाने गयी थीं. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

राजपुर थाना प्रभारी ने दिया बयान

घटना को लेकर राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मिट्टी के टीले के नीचे से मिट्टी खोदा जाता था, जिस वजह से वह काफी गहरा और खतरनाक हो गया था। आज भी वहां 5 बच्चियां मिट्टी लाने के लिए पहुंची थी। टीले के पास मिट्टी खोदते समय टीले का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गया, जिससे वे सभी उसके नीचे दब गये. फिलहाल एक बच्ची का इलाज चल रहा है.


Advertisement