Bihar Assembly: ‘वक्फ को लेकर सदन में उठे सवाल’, विपक्ष का नीतीश सरकार पर जोरदार प्रदर्शन

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही से पहले वक्फ संशोधन बिल के विरोध में महागठबंधन विधायकों ने विधानसभा परिसर में बैनर-पोस्टर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा कि यह विधेयक मोदी सरकार वापस लें. नीतीश कुमार इस मामले पर […]

Advertisement
Bihar Assembly: ‘वक्फ को लेकर सदन में उठे सवाल’, विपक्ष का नीतीश सरकार पर जोरदार प्रदर्शन

Shivangi Shandilya

  • November 27, 2024 7:17 am IST, Updated 5 hours ago

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही से पहले वक्फ संशोधन बिल के विरोध में महागठबंधन विधायकों ने विधानसभा परिसर में बैनर-पोस्टर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा कि यह विधेयक मोदी सरकार वापस लें. नीतीश कुमार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ें। आगे कहा वक्फ की संपत्ति मोदी सरकार हड़पना चाहती है.

इंडिया गठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा- हरिभूषण ठाकुर

दूसरी तरफ बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने वक्फ मामले में कहा कि इंडिया गठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है। भूमी जिहाद वक्फ बोर्ड के नाम पर किया जा रहा है। सीएम नीतीश के साथ सभी एनडीए नेता संसद में इसका समर्थन करेंगे.

संसद के शीतकालीन सत्र में होगा पेश

बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और संरक्षण से संबंधित है। इसे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. केंद्र सरकार के मुताबिक इस बिल से वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग रोका जा सकेगा. वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश में जमकर सियासत हो रही है. संसद से लेकर सड़क तक ये मुद्दा गरमाया हुआ है. इंडिया अलायंस और मुस्लिम संगठन भी विरोध कर रहे हैं.

अगस्त में लोकसभा में किया गया था पेश

इसको लेकर मुस्लिम समुदायों का आरोप है कि इस विधेयक से केंद्र सरकार वक्फ की सभी जमीन को हड़प लेगी। इस विधेयक को मोदी सरकार की तरफ से अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था लेकिन उस दौरान विपक्षों के द्वारा विरोध किये जाने के बाद इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजा गया था।

Advertisement