Funeral: रेस्टोरेंट ब्लास्ट में मारे गए बाप-बेटे को बेटी ने दी मुखाग्नि, अधिकारियों ने दिए ऑडिट के निर्देश

पटना। भागलपुर के खरमनचक में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में बेटा-पिता की मौत के बाद मंगलवार को पूरे इलाके में मातम पसरा रहा। वहीं घटना में पति और बेटे को एक साथ खो देने के गम में मृतक कृष्ण झुनझुनवाला की पत्नी रेखा सदमें में चली गई है। उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। इस मामले […]

Advertisement
Funeral: रेस्टोरेंट ब्लास्ट में मारे गए बाप-बेटे को बेटी ने दी मुखाग्नि, अधिकारियों ने दिए ऑडिट के निर्देश

Pooja Pal

  • November 27, 2024 3:10 am IST, Updated 7 hours ago

पटना। भागलपुर के खरमनचक में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में बेटा-पिता की मौत के बाद मंगलवार को पूरे इलाके में मातम पसरा रहा। वहीं घटना में पति और बेटे को एक साथ खो देने के गम में मृतक कृष्ण झुनझुनवाला की पत्नी रेखा सदमें में चली गई है। उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। इस मामले में परिवार वालों ने किसी भी तरह की बात करने से मना किया है।

यूएस में रहने वाली लड़की भागलपुर पहुंचेगी

बीती रात कृष्ण झुनझुनवाला की कोलकाता में रहने वाली बेटी और बनारस से लौट रही मां के आने के बाद रात में बरारी शमशान घाट पर पिता और बेटे का अंतिम संस्कार किया गया। जहां बेटी ने पिता और भाई को मुखाग्नि दी। परिवार के रिश्तेदारों से मिली जानकारी के मुताबिक यूएस में रहने वाली बड़ी बेटी भी बुधवार को भागलपुर पहुंचेगी। वहीं मंगलवार को भी कृष्ण झुनझुनवाला के घर पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहा। वहीं घटनास्थल को सील कर दिया गया है। जहां किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है।

सिलेंडर ब्लास्ट घटना से प्रशासन परेशान

जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर के.एन.के सिंह का इस मामले में कहना है कि परिवार के लोगों के द्वारा अब तक किसी भी तरह की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। आवेदन नहीं मिलने पर मामले में पुलिस अपने बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। खरमनचक स्थित जायकेदार रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह हुए एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट ने जिला प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अब दमकल विभाग शहर के होटलों और रेस्टोरेंटों में पहुंच कर ऑडिट करेगा।

Advertisement