Fired: सरकारी टीचरों की गर्दन पर लटकी तलवार, 16 को नौकरी से निकाला जाएगा

पटना। सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरने में फर्जी निकले 16 शिक्षक। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने इनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है। डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने इस मामले में संबंधित नियोजित समिति के सचिव को पत्र जारी किया है। पटना नहीं पहुंचे शिक्षक अब ये सभी शिक्षक नौकरी से निकाल […]

Advertisement
Fired: सरकारी टीचरों की गर्दन पर लटकी तलवार, 16 को नौकरी से निकाला जाएगा

Pooja Pal

  • November 26, 2024 4:59 am IST, Updated 4 hours ago

पटना। सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरने में फर्जी निकले 16 शिक्षक। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने इनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है। डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने इस मामले में संबंधित नियोजित समिति के सचिव को पत्र जारी किया है।

पटना नहीं पहुंचे शिक्षक

अब ये सभी शिक्षक नौकरी से निकाल दिए जाएंगे। जारी पत्र में कहा गया है कि सक्षमता फॉर्म भरने के बाद फर्जी साबित हुए इन शिक्षकों के काउंसलिंग में भी मौजूदगी नहीं होने को लेकर विभाग ने गंभीरता दिखाई है। जांच में पहले ही शिक्षा विभाग ने इनका पात्रता परीक्षा का क्रमांक किसी दूसरे शिक्षक से भी मिलता-जुलता बताया था। विभाग ने ऐसे तमाम शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया गया था, लेकिन संदिग्ध शिक्षक मौका मिलने के बाद भी अपना पक्ष रखने पटना नहीं पहुंचे।

वेतन को भी बंद कर दिया

बाद में विभाग ने संबंधित विद्यालय के हेड मास्टर को विभागीय तौर पर इन शिक्षकों को पटना की जांच में उपस्थित कराने का आदेश दिया, लेकिन एक दो को छोड़कर कोई संदिग्ध फर्जी शिक्षक जांच के लिए पटना नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच शुरू होने के बाद ही इसमें अधिकतर शिक्षक विद्यालय छोड़कर पिछले नौ-दस महीने से फरार बताए जा रहे हैं। विभागीय स्तर से इनका वेतन भी बंद कर दिया गया है।

Advertisement