पटना। लोक आस्था के महापर्व छठ में इस बार सुबह के अर्घ्य के समय लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास नहीं होगा। प्रदेश की राजधानी पटना में पश्चिमी विक्षोभ में मजबूती न होने से कड़ाके की ठंड अभी तक नहीं पड़ी है। प्रदेश का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने से गुलाबी ठंड का असर बना रहेगा।
तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं
इस माह तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री से ज्यादा बने रहने की संभावना है। नवंबर के अंत में तेज हवा के कारण सर्दी बनी रहेंगी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा। जिससे लोगों को हल्की सर्दी का एहसास होगा। उत्तर पश्चिम भाग के पश्चिम और पूर्वी चंपारण के 1-2 स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए गए है। पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं पाया गया है।
20 जिलों के तापमान में गिरावट
सुबह के समय धुंध का असर बना रहेगा। रविवार को पछुआ हवा से पटना समेत 20 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है। जिससे लोगों को कंपन का अहसास हुआ। दिन में तेज धूप और गर्मी का प्रभाव कम देखने को मिलता है, लेकिन सुबह में गुलाबी ठंड और कोहरे का भी असर देखने का मिलता है। बीते दिन सुबह साढ़े सात बजे तक मुख्य सड़क समेत कई अन्य क्षेत्रों मेंधुंध के कारोण लोगों को देखने में परेशानी हुई।
दिन के समय गर्मी
सुबह में कोहरे और गुलाबी ठंड के साथ पूरे दिन और रात के 10 बजे तक गर्मी ने अपने प्रभाव नहीं छोड़ा, जिससे लोगों को हल्की उमस का एहसास हुआ। हालांकि नवंबर की शुरुआत के ठंड में भी मजबूती होनी चाहिए थी, लेकिन मौसम का मिजाज कब बदल जाए किसी को पता नहीं।