पटना : बिहार में मानसून की स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। इस वजह से अगले सात दिन तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में ओलावृष्टि व नदियों के जलस्तर बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में शहरों में जलजमाव की स्थिति देखी जा सकती है। हालंकि खेती के लिए यह मौसम काफी अनुकूल है। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में कमी दर्ज हुई है।
बीते दिन इन जिलों में हुई तेज बारिश
आईएमडी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 15 जिलों अरवल, औरंगाबाद, जमुई, लखीसराय, नालंदा, खगड़िया, गया, बक्सर, किशनगंज, नवादा, शेखपुरा, सीवान, पश्चिमी चंपारण, अररिया और बांका में सामान्य या उससे अधिक बारिश हुई. बता दें कि तकनीकी तौर पर सामान्य से 20 फीसदी तक बारिश को सामान्य माना जाता है. शेष जिलों में वर्षा की मात्रा तेजी से सामान्य की तरफ बढ़ रही है। इससे खासकर किसानों ने राहत की सांस ली है. इस वजह से खेती के काफी इजाफा होने के आसार हैं।
अगले 24 घंटों के मौसम का हाल –
बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी हिस्से में तूफान की आशंका है.
पश्चिमी चंपारण और उसके आसपास भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना.
पूर्वी चंपारण, कटिहार, गोपालगंज, सीवान और भागलपुर में भारी बारिश की संभावना.
अधिकांश जिलों में सामान्य बारिश की उम्मीद है.