पटना : बिहार में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को आधार कार्ड बनवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए सेंटर पर लंबी-लंबी कतारें लगती हैं। इस परेशानी से निपटने के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने एक गुड न्यूज़ दी है। अब ऐसे में 12 साल से […]
पटना : बिहार में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को आधार कार्ड बनवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए सेंटर पर लंबी-लंबी कतारें लगती हैं। इस परेशानी से निपटने के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने एक गुड न्यूज़ दी है। अब ऐसे में 12 साल से छोटे बच्चों को काफी सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके तहत अब नवजात से लेकर 12 साल तक के बच्चों को आधार कार्ड बनवाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब बच्चों का आधार कार्ड डाकघर में भी बनवाया जा सकेगा यानी हर आयु वर्ग के लोगों के आधार कार्ड में सुधार किया जा सकेगा। इस सेवा के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
बिहार में हर घर के दरवाजे पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। नीतीश सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर आप डाकिया को अपने घर बुला सकते हैं। डाक विभाग ने हर डाकिया को आधार बनाने और उसमें सुधार करने के लिए मशीनें उपलब्ध कराई हैं। सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है।
बिहार के मुख्य डाक महाप्रबंधक अनिल कुमार कहते हैं कि बिहार में कुल 535 आधार केंद्र हैं। इसके अलावा स्टैटिक सेंटर भी हैं। मोबाइल सेंटर भी अब काम करने लगे हैं। मोबाइल सेंटर के जरिए आप अपार्टमेंट, स्कूल या किसी अन्य जगह पर आधार पहचान के लिए कैंप लगा सकते हैं। इस कैंप में किसी भी व्यक्ति के आधार में किसी भी तरह की त्रुटि को ठीक कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक पेमेंट बैंक के जरिए भी आधार में किसी तरह की त्रुटि को ठीक कराया जा सकता है।