पटना। खगड़िया वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आज से खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस की शुरूआत होने जा रही है। खगड़िया वासियों की वर्षों पुरानी मांग को आज पूरा किया जा रहा है। बरौनी-कटिहार रेलखंड के मानसी जंक्शन पर दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को आज से शूरू किया जा रहा है।
ढ़ोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत
आज मानसी जंक्शन पर ढोल-नगाड़े बजाकर ट्रेन का स्वागत किया गया है। ट्रेन चालक से लेकर गार्ड को फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही उनका मुंह भी मीठा कराया गया। राजधानी एक्सप्रेस को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय सांसद राजेश वर्मा और सदर विधायक छत्रपति यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर राजधानी एक्सप्रेस को मानसी जंक्शन से आगे के स्टेशनों के लिए रवाना किया। इस मौके पर पर मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि यह एक शुरूआत है।
कई और ट्रेनों को चलाया जाएगा
सांसद ने कहा कि ‘आगामी 5 साल के दौरान 10 और महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज खगड़िया संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग स्टेशनों पर रवाना करना है। इसको लेकर हम लगातार प्रयास कर रहे है। आज का यह क्षण खुशी देने वाला है।’
खगड़िया वासियों का आज वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है। जिसकों लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सांसद ने एक्सप्रेस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इतना ही नहीं राजधानी एक्सप्रेस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।