पटना। बिहार में मानसून सक्रिय होने के साथ ही आसमानी आफत भी बरसने लग गई है। भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली से 12 लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक गया में वज्रपात की चपेट में आने 5 लोगों की मौतें हुई हैं। जबकि जहानाबाद में 3 और नालंदा एवं रोहतास में दो-दो लोगों ने अपनी जान गवाई।
सीएम ने जताया शोक
राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर शोक जताया है। आकाशीय बिजली से हुई मौतों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। सीएम ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह
का पालन करने का भी आग्रह भी किया। फरवरी में राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत नवीनतम बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2023-24) में कहा गया है कि राज्य में साल 2022 में आकाशीय बिजली से 400 लोगों की मौत हो गई थी।
सबसे ज्यादा मौतें गया में 46, नवादा में 21, भोजपुर में 23, औरंगाबाद में 20 , बांका में 21 और नालंदा और कैमूर में 18-18 मौते हुई हैं।
काले बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार में 2 अगस्त को काले बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, IMD ने मौसम का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस औरअधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बरकरार रहने की संभावना जताई है।