Saturday, October 26, 2024

Festival Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, फेस्टीवल सीज़न में चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

पटना। नवंबर का महीना त्योहारों का महीना है। इस दौरान छठ या दिवाली जैसे त्यौहार पर यात्रियों को घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है। यह देखते हुए कई रूट में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरु होने जा रहा है। बता दें कि इसी कड़ी में सहरसा-नई दिल्ली, पटना-आनंद विहार सहित कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

इन स्पेशल ट्रेनों की बात करें तो 03201 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 30 अक्टूबर को 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वहीं वापसी में 03202 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 2 नवंबर को 05.00 बजे पटना पहुंच जाएगी। बता दें कि यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल

वहीं 04002 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन शाम को 03.45 बजे पटना पहुंचेगी। बता दें कि वापसी में 04001 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 11, 12, 14, 15 एवं 17 नवंबर को पटना से शाम 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से चलेगी।

नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन

बता दें कि 04022 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को नई दिल्ली से शाम के 15.30 बजे प्रस्थान करते हुए अगले दिन शाम के 16.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं वापसी में 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 11, 12, 14, 15 एवं 17 नवंबर को सहरसा से शाम के 07.00 बजे प्रस्थान करते हुए अगले दिन रात 08.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते से होते हुए चलेगी।

भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा 08477 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 28 अक्टूबर को भुवनेश्वर से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 29 अक्टूबर को 14.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में 08478 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर स्पेशल 1 नवंबर को सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.11.2023 को 10.30 बजे भुवनेश्वर पहुंच जाएगी। बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन नेसुबो गोमो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से चलेगी।

गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 05658 गुवाहाटी से 28 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे प्रस्थान करते हुए 30 अक्टूबर को रात के 00.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वहीं वापसी में 05657 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल 2 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात के 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 3 नवंबर को दोपहर 14.00 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी। यह ट्रेन बरौनी, पाटलिपुत्र होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी।

कोलकाता-दिल्ली स्पेशल ट्रेन

कोलकाता-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 02383 कोलकाता से 28 अक्टूबर को शाम 04.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 29 अक्टूबर को 15.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं वापसी में दिल्ली-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 02384 दिल्ली से 1 नवंबर को रात 23.55 बजे प्रस्थान करते हुए 3 नवंबर को रात 00.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। बता दें कि यह ट्रेन धनबाद, गया से होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से चलेगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news