पटना। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने 4 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा और 3 बच्चे हैं। उपराष्ट्रपति वेंस का प्लेन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जेडी वेंस और उनके परिवार का जोरदार स्वागत किया। व्यापार समझौते […]
पटना। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने 4 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा और 3 बच्चे हैं। उपराष्ट्रपति वेंस का प्लेन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जेडी वेंस और उनके परिवार का जोरदार स्वागत किया।
पालम एयरपोर्ट पर वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दिल्ली पहुंचने के बाद अब आज शाम जेडी वेंस की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से होगी। यह दोनों की एक द्विपक्षीय मुलाकात होगी। इससे पहले वह अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर गए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यह पहली भारत यात्रा है। उनकी इस यात्रा को लेकर कई उम्मीदें जताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि वेंस के इस दौरे में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर अहम बातचीत हो सकती है।
पीएम मोदी और जेडी वेंस की यह दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों की मुलाकात व्हाइट हाउस में हो चुकी है। वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीन बच्चे भी भारत आए हैं। यह यात्रा कई मायनों में खास है, क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारत की यात्रा नहीं की। इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे। इस बैठक में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा होगी। इसके साथ-साथ दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों पर विचार होगा। आज होने वाली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उपस्थित रहेंगे।