Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कमला प्रसाद बिसेसर ने दूसरी बार जीता चुनाव, पीएम मोदी ने दी बधाई

कमला प्रसाद बिसेसर ने दूसरी बार जीता चुनाव, पीएम मोदी ने दी बधाई

पटना। कमला प्रसाद बिसेसर अब त्रिनिदाद और टोबैगो की नई पीएम होंगी। कैरिबियाई सागर क्षेत्र के देश त्रिनिदाद और टोबैगो के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के नेतृत्व वाली यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस को जीत मिली है। कमला का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है। कमला बिसेसर के बिहार के संबंध कमाल प्रसाद बिसेसर का […]

Advertisement
Kamla Prasad Bissessar became the Prime Minister
  • April 30, 2025 7:23 am IST, Updated 1 hour ago

पटना। कमला प्रसाद बिसेसर अब त्रिनिदाद और टोबैगो की नई पीएम होंगी। कैरिबियाई सागर क्षेत्र के देश त्रिनिदाद और टोबैगो के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के नेतृत्व वाली यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस को जीत मिली है। कमला का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है।

कमला बिसेसर के बिहार के संबंध

कमाल प्रसाद बिसेसर का बिहार के खास संबंध है। वह बिहार के बक्सर जिले से ताल्लुक रखती हैं। बक्सर जिले के भेलपुर गांव में एक काण है जिस पर कमला प्रसाद बिसेसर का नाम लिखा है। अब त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम बनने के बाद बक्सर के उनके गांव के लोग काफी खुश हैं। कमला प्रसाद बिसेसर इससे पहले साल 2010 में भी चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनी थीं। प्रधानमंत्री बनने के कुछ वर्षों के बाद वह अपने पारिवारिक गांव बक्सर भी आई थीं।

2010 में पहली बार बनीं प्रधानमंत्री

इसके बाद उन्होंने अपने पूर्वजों के गांव भेलपुर की खोजकीथी। उस समय भेलपुर के लोगों ने वहां उनका धूमधाम से स्वागत किया था। दरअसल, कमला प्रसाद बिसेसर के बारे में बताया गया है कि उनके परदादा रामलखन मिश्रा को अंग्रेज जबरन अपने साथ त्रिनिदाद-टोबैगो ले गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंग्रेज उनके दादा से मजदूरी करवाना चाहते थे, जिसके लिए वह उन्हें अपने साथ त्रिनिदाद-टोबैगो ले गए। त्रिनिदाद-टोबैगो की पूर्व पीएम कमला 2010-2015 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहीं।

देश का नेतृत्व करने वाली महिला

अब वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बन रही हैं। वह देश का नेतृत्व करने वाली एकमात्र महिला हैं। पीएम मोदी ने कमला प्रसाद बिसेसर को जीत के लिए बधाई दी है। साथ ही पीएम मोदी ने भारत के साथ उनके पारिवारिक संबंधों और दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की। पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि चुनावों में जीतकर कमला को ढेर सारी बधाई।

पीएम मोदी ने दी बधाई

हम त्रिनिदाद-टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को दिल से लगाते हैं। मैं अपने लोगों की साझा समृद्धि और कल्याण के लिए हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।


Advertisement