Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दोनों देशों ने शांति समझौते को लेकर तय की तारीख, जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बातचीत जारी

दोनों देशों ने शांति समझौते को लेकर तय की तारीख, जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बातचीत जारी

पटना। अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों मे हाल ही में आए तनाव के लिए बाद अब हालात में तेजी से परिवर्तन आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलेडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। दोनों देशों ने रूस के साथ शांति समझौते की बातचीत के लिए तारीख और जगह तय करने […]

Advertisement
peace agreement
  • March 6, 2025 3:02 am IST, Updated 6 days ago

पटना। अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों मे हाल ही में आए तनाव के लिए बाद अब हालात में तेजी से परिवर्तन आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलेडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। दोनों देशों ने रूस के साथ शांति समझौते की बातचीत के लिए तारीख और जगह तय करने को लेकर चर्चा शुरू कर दी है।

दोनों राष्ट्रपति के बीच संपर्क जारी

इस बातचीत के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की और ट्रंप प्रशासन के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है, जिससे इस युद्ध को खत्म करने की संभावनाएं मजबूत हो रही हैं। कीव पोस्ट के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक और ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार माइक वॉल्ट्ज ने इस मुद्दे पर फोन पर चर्चा की। वॉल्ट्ज ने कहा कि वे अगले दौर की वार्ता के लिए स्थान, प्रतिनिधिमंडल और प्रमुख मुद्दों पर बातचीच कर रहे है और जल्दी ही इस पर बड़ा कदम उठाया जाएगा।

जेलेंस्की की ओर से मिला पत्र

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को खुलासा किया है कि उन्हें जेलेंस्की की ओर से एक पत्र जारी किया है, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपतिने जल्द से जल्द शांति वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा कि हमें जेलेंस्की का एक महत्वपूर्ण पत्र मिला हैं, जिसमें उन्होंने शांति वार्ता के लिए तत्परता दिखाई है। खनिज संसाधनों से जुड़े समझौते पर चर्चा करने की बात कही है। रूस की ओर से भी शांति वार्ता का संकेत मिले हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ट्रंप ने इस कदम की प्रशंसा की। वहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने जेलेंस्की पर आरोप लगाया था कि वे युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हैं।

उप राष्ट्रपति जेडी के साथ विवाद

बीते शुक्रवार को जेलेंस्की वॉशिंगटन पहुंचे थे, जहां उन्हें अमेरिका के साथ खनिज संसाधानों को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर करने थे, लेकिन बातचीत के दौरान ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वांस के साथ उनका विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें बिना किसी समझौते किए बिना ही वापस लौटना पड़ा।


Advertisement