Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला, गाड़ी के सामने आकर फाड़ा झंडा

ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला, गाड़ी के सामने आकर फाड़ा झंडा

पटना। विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी छह दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन और आयरलैंड जाएंगे। बुधवार को उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। वहीं, उन्होंने आज लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर विस्तार से बात की। चैथम हाउस से निलकते समय हमला विदेश […]

Advertisement
Foreign Minister
  • March 6, 2025 3:29 am IST, Updated 6 days ago

पटना। विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी छह दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन और आयरलैंड जाएंगे। बुधवार को उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। वहीं, उन्होंने आज लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर विस्तार से बात की।

चैथम हाउस से निलकते समय हमला

विदेश मंत्री के चैथम हाउस पहुंचने से पहले वहां पर कुछ खालिस्तान समर्थक मौजूद थे। वह हाथ में खालिस्तान का झंडा लिए देश विरोधी नारे लगा रहे थे। इसी बीच जयशंकर जब चैथम हाउस से रवाना हो रहे थे तो उन पर हमला करने की कोशिश की गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी के आगे आकर तिरंगा झंडा फाड़ने लगा। व्यक्ति की इस हरकत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए।

कश्मीर के मुद्दे में किया बेहतर काम

वहीं, एक ओर जहां खालिस्तान समर्थक अपने हाथों में खालिस्तान का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे। बता दें कि जब स्वतंत्र नीति संस्थान चैथम हाउस में कश्मीर मुद्दे पर विदेश मंत्री से सवाल पूछा तो डॉ ने उन्हें कहा कि पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को खाली करने से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा। विदेश मंत्री ने आगे कहा, “कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक महत्वपूर्ण और बेहतर कदम था।

आयरलैंड में मिलेंगे भारतीयों से

फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, तीसरा कदम था। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देना है, जिसमें व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंध और रक्षा सहयोग को ज्यादा बढ़ाया जाए। ब्रिटेन यात्रा के बाद, जयशंकर 6-7 मार्च को आयरलैंड की यात्रा करेंगे, जहां वह आयरिश विदेश मंत्री साइमन हैरिस से मुलाकात करेंगे। साथ की कई अन्य अधिकारियों से बातचीत करने और भारतीय प्रवासियों से मिलने का कार्यक्रम है। यह वीडियो @THE_SQUADR0N नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई है। 


Advertisement