पटना। न्यूयॉर्क के हडसन नदी में गुरुवार को एक भयानक हादसा हो गया। सैर-सपाटे के लिए उड़ रहा हेलीकॉप्टर अचानक से क्रैश होकर पानी में गिर गया। इस घटना में एक स्पेनिश परिवार के सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे, माता-पिता और हेलीकॉप्टर का पायलट शामिल हैं। यह दर्दनाक हादसा उस […]
पटना। न्यूयॉर्क के हडसन नदी में गुरुवार को एक भयानक हादसा हो गया। सैर-सपाटे के लिए उड़ रहा हेलीकॉप्टर अचानक से क्रैश होकर पानी में गिर गया। इस घटना में एक स्पेनिश परिवार के सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे, माता-पिता और हेलीकॉप्टर का पायलट शामिल हैं। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर मैनहट्टन के पास उड़ रहा था।
हादसे का शिकार हेलीकॉप्टर बेल 206 मॉडल का था। दोपहर लगभग 3 बजे इस हेलीकॉप्टर ने स्काईपोर्ट से उड़ान भरी थी। मैनहट्टन के किनारे उड़ते हुए यह हेलीकॉप्टर जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज तक पहुंचा। इसके बाद वह वापस मुड़ा, लेकिन तब इसने अपना नियंत्रण खो दिया। नियंत्रण खोने के बाद हेलीकॉप्टर न्यू जर्सी के होबोकेन पियर के पास पानी में गिर गया। न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश के मुताबिक एनवाईपीडी और एफडीएनवाई के गोताखोरों ने सभी छह लोगों को पानी से निकाला।
चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के समय मौजूद गवाहों ने बताया कि हेलीकॉप्टर हवा में ही गोल-गोल घूमता दिखाई दे रहा था। हेलीकॉप्टर से धुआं निकल रहा था। एक व्यक्ति ने बताया कि ऐसा लगा जैसे हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड हवा में ही टूट गया, जिससे वह सीधा पानी में गिरा। एक और गवाह ने बताया कि, “हेलीकॉप्टर ने स्पाइरल करना शुरू किया और फिर तेजी से पानी में गिर गया।
” एविएशन लॉयर और पूर्व मरीन कॉर्प्स पायलट जस्टिन ग्रीन ने बताया कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह एक ‘कैटस्ट्रॉफिक मैकेनिकल फेल्योर’ था, यानी तकनीकी खराबी इतनी गंभीर थी कि पायलट इसे सुलझा पाने में असमर्थ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे को “बहुत भयानक” बताया। उन्होंने कहा, “हडसन नदी में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना बहुत दर्दनाक है। पायलट समेत दो वयस्क और तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे का वीडियो बहुत ही दिल दहला देने वाला है।
ईश्वर पीड़ितों के परिवारों को इसे सहने की शक्ति दे।” ट्रंप ने यह भी कहा कि ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी शॉन डफी और उनकी टीम हादसे की जांच कर रही है। जल्द ही इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने इसे “दिल तोड़ देने वाला और दुखद हादसा” बताया और कहा कि सभी पीड़ितों को पानी से निकाल लिया गया है।
JUST IN: 6 people are confirmed to be deceased in the Hudson River helicopter crash, according to the Associated Press.
The chopper’s propeller was seen detached from the helicopter, spinning into the water.
According to a witness who spoke with NBC, the chopper blade just… pic.twitter.com/EMpWMJC9el
— Collin Rugg (@CollinRugg) April 10, 2025