A view of the sea

 फैंस के दिलों दिमाग में छाया 'छावा', छापा 500 करोड़ का माल

फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और मुगल सेना के खिलाफ संघर्ष यात्रा के ऐतिहासिक महत्व को दिखाया गया है।

शानदार अभिनय (विक्की कौशल, अक्षय खन्ना, रश्मिका मंडाना ने फिल्म में मचाया धमाल)

इस फिल्म ने लोगो को भावनात्मक और प्रभावी क्लाइमेक्स से जोड़ा है।

आइए आपको बताते हैं कि छावा का मतलब क्या है, जिस पर फिल्म बनी है।

फिल्म में एक डायलॉग है छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और शेर के बच्चे को छावा

शिवाजी महाराज संभाजी महाराज को प्यार से छावा कहते थे जिसका अर्थ होता है शेर का बच्चा

फिल्म छावा मराठा साम्राज्य के इतिहास के बारे में बहुत कुछ बताती है।

Read More