इंस्टाग्राम पर ट्रांसजेंडर से प्यार कर बैठा युवक … ससुराल वालों ने दहेज़ में मांगे 60 लाख

0
97

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक युवक को ट्रांसजेंडर से शादी करना भारी पड़ गया है। दरअसल उनका परिवार दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। ट्रांसजेंडर के ससुराल वाले ने दहेज़ में 60 लाख रुपये की मांग की है। जबकि पति का कहना है कि उसके माता-पिता और भाई इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने बेटे के साथ भी मारपीट की।

जान से मारने की धमकी

ट्रांसजेंडर अदविका चौधरी और उसके पति रवि कुमार ने इसे लेकर दानापुर थाने में आवेदन देकर न्याय की अपील की है। रवि ने अपने पिता सत्येंद्र सिंह, मां और बड़े भाई धनंजय सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही अदविका चौधरी से 60 लाख रुपए दहेज़ की मांग कर रहे हैं। दहेज़ न देने पर झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

एक साल पहले हुई थी शादी

बता दें कि रवि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में सुपरवाइजर है। इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती दरभंगा की रहने वाली अदविका चौधरी से हुई। दोनों एक साल पहले यानी 2022 में ट्रांसजेंडर समाज के सामने शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी के बारे में जानकारी जब रवि ने अपने परिवार वालों को दी और परिवार के सामने फिर से हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के लिए तैयार हुए।

थाने में दिया आवेदन

दिल्ली में 25 जून 2023 की तारीख तय की गयी लेकिन रवि के परिवार वाले इसमें नहीं पहुंचे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और रवि अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा। हालांकि घर पर माहौल अलग था। परिजन दोनों के साथ मारपीट करने लगे। इसे लेकर दोनों पति-पत्नी ने दानापुर थाने में परिवार के खिलाफ लिखित आवेदन दी है।