पटना। आजकल पूरा इंस्टाग्राम ‘चिन तपाक डम डम’ की रील और मीम्स से भरा हुआ है। सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की जुबान पर ये डॉयलॉग रट गया है। आपने भी कई लोगों को इसका इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। आखिर ये ‘चिन तपाक डम डम’ क्या है, चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की कहानी?
छोटा भीम कार्टून से लिया गया
बीते एक हफ्ते में इस पर लाखों रील और मीम बन चुके हैं। बहुत से लोग इस ऑडियो और कार्टून कैरेक्टर के बारे में जानना चाहते होंगे। दरअसल, ‘चिन तपाक डम डम’ छोटा भीम कार्टून से आया है। इस कार्टून में टाकिया नामक कैरेक्टर द्वारा ये डॉयलॉग बोला जाता है। सीजन 4, एपिसोड 47 से शुरू हुआ ये वाक्य इंस्टाग्राम रील्स और मीम्स समेत कई अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है, जिस वजह से यह वायरल ट्रेंड बन गया है। टाकिया इस कार्टून शो में ये डॉयलॉग बार-बार बोलता है।
लोगों की जुबानों पर चढ़ा
छोटा भीम के टाकिया नामक किरदार जब भी अपनी जादुई शक्तियों का इस्तेमाल करता, तो वह ‘चिन तपाक डम डम’ बोलता। टाकिया के किरदार ने अपने अनोखे तरीके और मनोरंजक हरकतों से दर्शकों को आकर्षित किया है, जिससे वह ‘छोटा भीम’ सीरीज का एक यादगार हिस्सा बन गया है। इस किरदार द्वारा बोले जाने वाला यह वाक्य लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।