Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • सोनपुर मेला में ये महिला अधिकारी बनीं आकर्षण का केंद्र, अपने नृत्य के कारण हो रही वायरल

सोनपुर मेला में ये महिला अधिकारी बनीं आकर्षण का केंद्र, अपने नृत्य के कारण हो रही वायरल

पटना: बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी डॉ. एन विजयालक्ष्मी ने सोनपुर मेले के मंच पर डांस परफॉर्मेंस दिया. अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम में उनके पति और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ भी मौजूद थे. कला एवं संस्कृति विभाग के मंच पर उनकी प्रस्तुति के दौरान बिहार की पूर्व […]

Advertisement
डॉ. एन विजयालक्ष्मी
  • November 18, 2024 8:08 am IST, Updated 5 months ago

पटना: बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी डॉ. एन विजयालक्ष्मी ने सोनपुर मेले के मंच पर डांस परफॉर्मेंस दिया. अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम में उनके पति और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ भी मौजूद थे. कला एवं संस्कृति विभाग के मंच पर उनकी प्रस्तुति के दौरान बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी मौजूद रहीं.

भरतनाट्यम स्टाइल में डांस कर जीता दिल

बता दें कि डॉ. विजयलक्ष्मी ने दो गानों पर भरतनाट्यम स्टाइल में डांस कर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. डॉ. विजयालक्ष्मी वर्तमान में बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें शुरू से ही संगीत और नृत्य से अधिक लगाव रहा है। 1995 बैच की आईएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं।

साल 2008 में भरतनाट्यम सीखने की जूनून

वहीं उन्होंने 2008 में भरतनाट्यम सीखने की कसम खाई। उस समय उनकी उम्र 40 साल थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना में प्रवेश लिया। उन्होंने राजगीर महोत्सव जैसे मंच पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

पति भी है डांस के शौकीन

डॉ. विजयालक्ष्मी के पति डॉ. एस. सिद्धार्थ का भी दक्षिण भारतीय संस्कृति से गहरा नाता है। वह नृत्य और कला में अपनी पत्नी का पूरा समर्थन करते हैं। अपने व्यस्त प्रशासनिक जीवन के बावजूद, डॉ. विजयालक्ष्मी अपनी कला के प्रति समर्पित हैं।


Advertisement