हद हो गई लापरवाही की! मिड डे मिल में मिला मारा हुआ सांप, ग्रामीणों के डर से छुप गए शिक्षक

0
141

पटना। बिहार में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील में कभी छिपकली तो कभी कीड़ा मिलता रहता है। लेकिन इस बार तो हद हो गई। मिड डे मिल बनाने में कितना लापरवाही बरता जाता है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार के अररिया जिले में बच्चों के मध्याह्न भोजन में मरा हुआ सांप मिला है।

50 बच्चें अस्पताल में भर्ती

बच्चों के मध्याह्न भोजन में सांप मिलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि 150 से अधिक बच्चों ने खाना खा लिया था। जिसके बाद पता चला कि मिड डे मील के खाने में मरा हुआ सांप मिला है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में बच्चों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला अररिया के जोगबनी नगर परिषद के अमौना माध्यमिक विद्यालय का है।

डर गए शिक्षक

जानकरी के मुताबिक विषैले भोजन खाने से 50 बच्चों को उल्टियां हो रही है। जैसे ही सांप मिलने की खबर फैली ग्रामीण लाठी डंडे लेकर स्कूल पहुँच गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हालात बेकाबू होता देखकर शिक्षक डर गए और उन्होंने खुद को ग्रिल के अंदर बंद कर लिया। लेकिन परिजन इतने नाराज थे कि वो ग्रिल तोड़ने की कोशिश में जुट गए।