पटना। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 22 वर्षीय स्टूडेंट इंद्रजीत वायरल हो रहा है. 10 वीं का एग्जाम देने जब ढाई फ़ीट का स्टूडेंट पहुंचा तो उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि ढाई फ़ीट के इंद्रजीत की उम्र 22 साल है.
20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने आता है इंद्रजीत
इंद्रजीत मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा गांव का रहने वाला है. वह रोज अपने साथियों के साथ 20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने आता है. ढाई फ़ीट के इंद्रजीत का सेंटर जिले के राम दयालु सिंह महाविद्यालय में पड़ा हुआ है. जो कि उसके घर से 20 किलोमीटर दूर पड़ता है. इंद्रजीत की हाइट और उम्र की वजह से सब उसके साथ सेल्फी लेना चाहते है.
इसलिए 22 की उम्र में दे रहा परीक्षा
इंद्रजीत से जब पूछा गया कि वो इतनी देर से 10 वीं की परीक्षा क्यों दे रहे है. तो उसने बताया कि उसके साथ कोई एग्जाम देने वाला नहीं था. इस वजह से उसने देर से पढ़ाई शुरू की. अब गांव के कुछ साथी पढ़ते है तो वो भी उसके साथ पढ़ते है. इंद्रजीत ने बताया कि वो अब पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहते है.
14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक होगी परीक्षा
बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। इस बार परीक्षा के रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया गया है। इसके तहत बोर्ड परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों को समय से आधा घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना पड़ेगा, जबकि पहले यह टाइमिंग 10 मिनट पहले की थी। यदि छात्र निर्धारित समय से पहले सेंटर पर नहीं पहुंच पाए तो उन्हें परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं मिल सकेगा। राज्य में 1500 एग्जाम सेंटर पर 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं. जिसमें लड़कियों की संख्या अधिक है.