पटना। बिहार के सीनियर आईएएस ऑफिसर एवं उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में केके पाठक अपने जूनियर अफसरों के सामने जमकर गाली बकते हुए सुनाई दे रहे है। केके पाठक की छवि एक ईमानदार एवं कड़क ऑफिसर की हैं लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अपने जूनियर अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां देने के कारण बासा उनके ऊपर केस करेगी।
बिहारियों को भी सुनाया
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बैठक के दौरान केके पाठक बिहार की ट्रैफिक व्यवस्था पर भड़क जाते है। इस दौरान वो डिप्टी कलेक्टर तक को नहीं छोड़ते और उनकी मां-बहन को भी गाली देने लगते है। बिहार के लोगों के ट्रैफिक सेंस पर भड़कते हुए कहते हैं कि यहां के लोग रेड सिग्नल पर हॉर्न बजाते है और बाएं की जगह उल्टा चलते है। उन्होंने कहा कि कभी देखे हो चेन्नई के लोगों को ऐसा करते हुए लेकिन यहां के लोग रेड सिग्नल पर भी पें..पें करने लगते है। उसके बाद उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को आड़े हाथों लिया और उनकी मां-बहन को गंदी-गंदी गालियां दी।
केस करेगी बासा
इस मामले को लेकर बासा यानी कि बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है और सीएम नीतीश कुमार से केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। बासा के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने वीडियो के बारे में कहा कि इस वीडियो में जो हरकत केके पाठक ने की है उससे साफ पता चलता है कि वह मानसिक तौर पर विक्षिप्त व्यक्ति है। साथ ही केके पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने का भी ऐलान किया गया। सुनील तिवारी ने कहा कि केके पाठक के हरकत से बिहार के प्रशासनिक अधिकारी स्तब्ध है।