‘हम खेत जोतेंगे क्या’ राजद विधायक मुकेश रौशन का रोते हुए वीडियो वायरल, तेज प्रताप पर उठ रहे कई सवाल?

पटना: बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने […]

Advertisement
‘हम खेत जोतेंगे क्या’ राजद विधायक मुकेश रौशन का रोते हुए वीडियो वायरल, तेज प्रताप पर उठ रहे कई सवाल?

Shivangi Shandilya

  • December 9, 2024 11:21 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना: बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

वीडियो वायरल

रविवार को तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अगली बार मैं महुआ से ही विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. मैंने यहां कई विकास कार्य किये. मैंने महुआ में सड़क, अस्पताल और स्कूल बनवाया. अगर इतना विकास कार्य होगा तो हम नहीं तो और कौन यहां से चुनाव लड़ेगा? इस बात को सुनने के बाद महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रौशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है जिसमें वो खूब रो रहे हैं.

लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ

इसके बाद महुआ विधायक मुकेश रौशन ने कहा, “हम क्या खेत जोतेंगे? हम भी डॉक्टर हैं। जनता का सेवा करेंगे। समाज का सेवा करेंगे। जनता का सेवा करने का बहुत सारा अवसर मिलता है। लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ है. पार्टी का जो फैसला होगा वो सबसे ऊपर होगा। बता दें कि तेज प्रताप के बाद मुकेश रौशन बहुत बेसहारा दिख रहे हैं।

2015 में तेज प्रताप ने महुआ सीट से जीत हासिल की

मालूम हो कि तेज प्रताप ने 2015 में महुआ सीट से चुनाव जीता था. तब तेज प्रताप को सीएम नीतीश की महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. रविवार को तेज प्रताप ने उसी हाजीपुर सीट से दोबारा चुनाव लड़ने का ऐलान किया. वहीं राजद नेता तेज प्रताप के ऐलान से बिहार की सियासी गलियारों में चर्चा काफी तेज हो गई है. ऐसे में देखना यह होगा कि राजद इस पर क्या रणनीति बनाती है। क्या पार्टी आलाकमान तेज प्रताप के इस फैसले को बदल देगी या अपना कुछ अलग फैसला सुनाएगी।

Advertisement