Advertisement
  • होम
  • Uncategorized
  • बीबी को मनाने के लिए भला मर्द को क्या न करना पड़े, 140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ कर पत्नी को मनाया

बीबी को मनाने के लिए भला मर्द को क्या न करना पड़े, 140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ कर पत्नी को मनाया

पटना: “जब तक मेरी पत्नी गुड़िया नहीं आएगी, मैं नहीं उतरूंगा. अगर वो नहीं आई तो कूदकर जान दे दूंगा.” यह हम नहीं बेतिया का एक युवक का कहना है। युवक ने ऐसा कहते हुए आधी रात को जमकर हंगामा किया, जिससे पूरा गांव जाग उठा. नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुंजलही वार्ड नंबर 10 […]

Advertisement
  • November 30, 2024 11:50 am IST, Updated 4 months ago

पटना: “जब तक मेरी पत्नी गुड़िया नहीं आएगी, मैं नहीं उतरूंगा. अगर वो नहीं आई तो कूदकर जान दे दूंगा.” यह हम नहीं बेतिया का एक युवक का कहना है। युवक ने ऐसा कहते हुए आधी रात को जमकर हंगामा किया, जिससे पूरा गांव जाग उठा. नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुंजलही वार्ड नंबर 10 निवासी छविलाल चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए किया। नशे में छबीलाल 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के लिए जुटी भीड़

वहीं रात के अंधेरे में छविलाल का हाईवोल्टेज ड्रामा देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इस ड्रामे के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन छविलाल अपनी जिद पर अड़ा रहा. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने परिवार वालों को छविलाल की पत्नी गुड़िया को बुलाने के लिए उसके मायके भेजा। रात भर समझाने के बाद आखिरकार गुड़िया को मौके पर लाया गया। जैसे ही छविलाल ने पत्नी को देखा तो वह टावर से उतरने के लिए तैयार हो गया.

मेडिकल जांच में छविलाल नशे में पाया गया

पुलिस ने छविलाल को टावर से नीचे उतारकर उसकी मेडिकल जांच कराई, जिसमें वह नशे में पाया गया। थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी गुड़िया से भी पूछताछ की गयी है. फिलहाल दोनों को थाने में रखा गया है और मामले की जांच जारी है.

पुलिस ने मामले को बताया आपसी विवाद

इस घटना से न सिर्फ पुलिस बल्कि ग्रामीणों की भी सांसें अटक गईं। टावर पर बैठे छविलाल को टॉर्च की रोशनी में नीचे उतारा गया। उनके इस कदम से दर्शक हैरान रह गए. पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला आपसी विवाद का है. छविलाल के इस खतरनाक कदम के बाद अब उसे और उसकी पत्नी को काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा.


Advertisement