Advertisement
  • होम
  • Uncategorized
  • पहले को छोड़ दूसरे का थामा हाथ, पिता ने धर्मपरिवर्तन के लिए कराया शुद्धिकरण

पहले को छोड़ दूसरे का थामा हाथ, पिता ने धर्मपरिवर्तन के लिए कराया शुद्धिकरण

पटना। पूर्णिया में एक महिला पर दो युवकों ने अपना हक जताया है। महिला के साथ-साथ उसके डेढ़ साल के बच्चों को भी अपना पिता बताया है। इनमें से एक युवक हिन्दू और दूसरा मुस्लिम। दरअसल, महिला का नाम अनुपम कुमारी है, जिसने 2022 में पहली शादी परमजीत राय से की थी। जो एक हिंदु […]

Advertisement
purification
  • February 24, 2025 3:25 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना। पूर्णिया में एक महिला पर दो युवकों ने अपना हक जताया है। महिला के साथ-साथ उसके डेढ़ साल के बच्चों को भी अपना पिता बताया है। इनमें से एक युवक हिन्दू और दूसरा मुस्लिम। दरअसल, महिला का नाम अनुपम कुमारी है, जिसने 2022 में पहली शादी परमजीत राय से की थी। जो एक हिंदु है। शादी से पहले 2021 से ही अनुपम का अफेयर मो. सिराजुल से था।

भागकर अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली

एक साल पहले अनुपम अपने मायके बेला चंपावती गांव आई थी। तभी से वह अपनी मां के घर रह रही थी। 31 दिसंबर को भागकर उसने सिराजुल के साथ निकाह कर लिया। अनुपम के पिता ने सिराजुल पर अगवाह का केस दर्ज कराया। पुलिस ने डेढ़ महीने में ही अनुपम को अपनी हिरासत में ले लिया। पारिवारिक विवाद को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पुलिस परामर्श केंद्र को सौंपा दिया।

शुद्धिकरण के लिए महाकुंभ में स्नान किया

परिवार परामर्श केंद्र में 22 फरवरी को फैसला हो गया कि अनुपम अपने बच्चे के साथ पहले पति परमजीत राय के साथ ही रहेगी। रविवार को अनुपम के पिता अपनी बेटी, नाती और दामाद को लेकर प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ में शुद्धिकरण के लिए स्नान कराया। स्नान कराने के बाद बेटी और नाती को दामाद परमजीत को सौंप दिया। परमजीत ने बताया, ‘अनुपम के बरामद होने के बाद मामला कोर्ट में पहुंचा है। कोर्ट में अनुपम ने मुस्लिम युवक के पक्ष में बयान दिया।’

अनुपम अपने पहले पति के साथ चली गई

सिराजुल ने शर्त रखी कि ‘अनुपम को तभी रखूंगा, जब बच्चा भी हमें दिया जाएगा। जिसके बाद परामर्श केंद्र ने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मंगाया। जिसमें पिता के तौर पर परमजीत का नाम दर्ज था। ये देखने के बाद परामर्श केंद्र ने बच्चे को परमजीत के साथ रहने का फैसला सुनाया। जिसके बाद सिराजुल केंद्र से फरार हो गया। अनुपम अपने पहले पति के साथ चली गई।’


Advertisement