पटना में धड़ल्ले से BJP नेताओं की गाड़ियों का चालान कटा, विधायक संगीता कुमारी ने ड्राइवर को नौकरी से हटाया

पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में ट्रैफिक SP के आदेश पर भाजपा कार्यालय के सामने सड़क पर खड़े वाहनों का चालान काटा गया। ट्रैफिक SP का कहना है कि बीजेपी नेताओं की 23 गाड़ियों का चालान कटा गया है। बीजेपी विधायक ने मानी अपनी गलती चालान काटने के बाद बीजेपी […]

Advertisement
पटना में धड़ल्ले से BJP नेताओं की गाड़ियों का चालान कटा, विधायक संगीता कुमारी ने ड्राइवर को नौकरी से हटाया

Shivangi Shandilya

  • November 28, 2024 5:40 am IST, Updated 3 hours ago

पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में ट्रैफिक SP के आदेश पर भाजपा कार्यालय के सामने सड़क पर खड़े वाहनों का चालान काटा गया। ट्रैफिक SP का कहना है कि बीजेपी नेताओं की 23 गाड़ियों का चालान कटा गया है।

बीजेपी विधायक ने मानी अपनी गलती

चालान काटने के बाद बीजेपी महिला विधायक ने अपनी गलती मानी और ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया. 19 सितंबर को ट्रैफिक पुलिस ने राजद कार्यालय के पास खड़ी विधायकों और नेताओं की गाड़ियों का भी चालान काटा था.

मंगलवार को हुई थी बैठक

दरअसल, मंगलवार शाम को पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. बीजेपी के विधायक और एमएलसी जुटे हुए थे. यहां कई कार्यकर्ता भी जुटे हुए थे. सभी गाड़ियां वीरचंद पटेल पथ की मुख्य सड़क पर खड़ी कर दी गयीं, जिससे जाम लग गया.

गलती के लिए ड्राइवर को हटाया

मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा, ‘चालक ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए मुख्य सड़क पर कार खड़ी की और फिर वहां से गायब हो गया. वहां खड़े वाहनों के कारण सड़क पर जाम लग गया। मैंने इस गलती के लिए ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया है.

आगे भी जारी रहेगा एक्शन

पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा, ‘नो पार्किंग में खड़े वाहनों या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान भविष्य में भी जारी होते रहेंगे। चाहे गाड़ी आम आदमी की हो या किसी वीआईपी की.

Advertisement