पटना। भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के भवदर गांव में बीते दिन की सुबह एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिला। शव गांव के एक खेत में कनैल के पड़े से गमछा के सहारे लटका था। मृत किशोर भदवर गांव के निवासी था। उसके भाई के मुताबिक वह शनिवार को रात को प्रेमिका का […]
पटना। भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के भवदर गांव में बीते दिन की सुबह एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिला। शव गांव के एक खेत में कनैल के पड़े से गमछा के सहारे लटका था। मृत किशोर भदवर गांव के निवासी था। उसके भाई के मुताबिक वह शनिवार को रात को प्रेमिका का फोन आने पर घर से निकला था। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
किशोर के भाई की ओर से प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का करने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस की तरफ से आत्महत्या की भी शंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन में लग गई है। वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से भी जांच की जा रही है। इसके लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था। घटनास्थल पर पंहुची टीम की ओर से साक्ष्य भई इकट्ठा किए गए है।
वहीं किशोर के मोबाइल की सीडीआर को जांचा जा रहा है। इस मामले में एसपी राज का कहना है कि शरूआती जांच में आत्महत्या की बात कही जा रही है। इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही वजह का पता चल पाएगा। किशोर के बड़े भाई ने बताया कि शनिवार को रात का खाना खाने के बाद विकास अपने कमरे में सो रहा था।