Changes: नई शुरूआत के साथ होंगे नए बदलाव, इन क्षेत्रों में परिवर्तन से पड़ेगा जेब खर्च पर असर

पटना। 1 जनवरी से नया साल शुरु होने जा रहा है। इस दिन से देश में कई नियमों में परिवर्तन किए जाएंगे। नियमों में परिवर्तन करने के बाद आम लोगों की जिंदगी में भी बदलाव होगा और इसका सीधा असर उनकी जेब खर्च पर पड़ेगा। आइए, जानते हैं कि 1 जनवरी 2025 से किन-किन नियमों […]

Advertisement
Changes: नई शुरूआत के साथ होंगे नए बदलाव, इन क्षेत्रों में परिवर्तन से पड़ेगा जेब खर्च पर असर

Pooja Pal

  • December 31, 2024 5:25 am IST, Updated 3 days ago

पटना। 1 जनवरी से नया साल शुरु होने जा रहा है। इस दिन से देश में कई नियमों में परिवर्तन किए जाएंगे। नियमों में परिवर्तन करने के बाद आम लोगों की जिंदगी में भी बदलाव होगा और इसका सीधा असर उनकी जेब खर्च पर पड़ेगा। आइए, जानते हैं कि 1 जनवरी 2025 से किन-किन नियमों में परिवर्तन होने जा रहा है।

रसोईघर सिलेंडर में बदलाव

पेट्रोलियम पदार्थों को बेचने वाली तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को LPG की कीमतों में परिवर्तन करती हैं। दिल्ली में फिलहाल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी गई है। संभावना है कि 1 जनवरी 2025 से इसकी कीमतों में परिवर्तन किया जा सकता है।

EPFO के पैसों की निकासी

1 जनवरी, 2025, नए साल की शुरूआत में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन के पैसों को निकालने के नियमों को आसान बना दिया है। अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन के पैसों को आराम से निकाल पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की जरुरत नहीं होगी। ना ही अपने पेंशन के पैसों को निकालने में दिक्कत होगी।

एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता

1 जनवरी 2025 से अमेजन प्राइम की सदस्यता के नियमों में परिवर्तन किया जाएगा। नए नियमों के तहत एक प्राइम अकाउंट से केवल 2 टीवी पर ही प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर कोई तीसरी टीवी में प्राइम वीडियो देखना चाहता है, तो उसे एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता होती है।

फिक्स्ड डिपॉजिट के नियमों मे परिवर्तन

RBI ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) और हाउसिंग फाइनेंशिंग कंपनियों (एचएफसी) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से संबंधित नियमों में बदलाव किया है। इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। इसमें लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने, जनता से डिपॉजिट लेने और डिपॉजिट का बीमा कराने जैसी सुविधाओं में बदलाव किए जाएंगे।

ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा शुरू की गई यूपीआई 123पे सेवा में ट्रांजैक्शन लिमिट को नए साल पर बढ़ा दिया जाएगा। पहले इस सेवा के तहत अधिकतम 5,000 रुपये तक का ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकता था, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से लागू होगी।

गाड़ियों की कीमत में बदलाव

1 जनवरी, 2025 से हुंडई, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, होंडा और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करेंगी। यह कंपनियां कीमतों में 3% तक वृद्धि करेंगी। कंपनियों ने कीमत बढ़ाने की वजह उत्पादन लागत में वृद्धि को बताया है।

Advertisement