Advertisement
  • होम
  • Uncategorized
  • Bihar Weather: नवमी व दशमी पर मेले का मजा हो सकता है किरकिरा! इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Bihar Weather: नवमी व दशमी पर मेले का मजा हो सकता है किरकिरा! इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

पटना: मौसम विभाग ने आज गुरुवार, 10 अक्टूबर को बिहार के 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी पटना में भी बादल छाये रहने की संभावना है. (Bihar Weather) मौसम विभाग के मुताबिक, पुरवा हवा के कारण बिहार के कुछ हिस्सों में अभी भी मानसून सक्रिय है. इसके चलते प्रदेश […]

Advertisement
  • October 10, 2024 3:37 am IST, Updated 6 months ago

पटना: मौसम विभाग ने आज गुरुवार, 10 अक्टूबर को बिहार के 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी पटना में भी बादल छाये रहने की संभावना है. (Bihar Weather) मौसम विभाग के मुताबिक, पुरवा हवा के कारण बिहार के कुछ हिस्सों में अभी भी मानसून सक्रिय है. इसके चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है.

12 अक्टूबर के बाद बारिश की संभावना नहीं

हालांकि 12 अक्टूबर के बाद बिहार के किसी भी जिले में बारिश नहीं होगी. इस दौरान अधिकांश जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के कई हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है. (Bihar Weather) अगले दो दिनों में बिहार से मॉनसून पूरी तरह गायब हो जाएगा.

नवमी व विजयादशमी पर बारिश के आसार नहीं

मौसम केंद्र पटना के अनुसार, 11 अक्टूबर यानी नवमी और 12 अक्टूबर यानी दशहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. मौसम विभाग की ओर से इन दो दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Tags


Advertisement