Advertisement
  • होम
  • पर्यटन
  • भारी भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों को किया कैंसिल, स्टेशन पर लोगों ने मचाया हंगामा

भारी भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों को किया कैंसिल, स्टेशन पर लोगों ने मचाया हंगामा

पटना। माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर रेलवे ने एहतियातन कई नियमित ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है। बीते दिन जयनगर से खुलकर मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जाने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस सारनाथ, बनारस सिटी, प्रयागराज और नैनी के […]

Advertisement
trains cancelled
  • February 11, 2025 6:09 am IST, Updated 1 month ago

पटना। माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर रेलवे ने एहतियातन कई नियमित ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है। बीते दिन जयनगर से खुलकर मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जाने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस सारनाथ, बनारस सिटी, प्रयागराज और नैनी के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन के रद्द होने नहीं भेजा मैसेज

इस मामले में रेलवे की ओर से यात्रियों को सोमवार की देर रात तक मैसेज नहीं भेजा है। इससे यात्री आक्रोशित है। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर से सिंकदराबाद जाने वाली 05293 स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन नहीं होगा। वहीं रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस बनारस और बनारस सिटी के रद्द रहेगी। बरौनी-अहमदाबाद एक्स्प्रेस पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कुंभ जाने वालों ने कब्ज जमा लिया है। एसी बोगी के अंदर तक लोगों की भीड़ भर गई है। जिससे आरक्षित यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बोगियों को बंदकर रवाना किया

शौचालय से लेकर 2 सीटों के बीच बने पैसेज में भी यात्री बैठकर यात्रा करने को मजबूर है। इस पर पहले से बैठे यात्रियों ने हंगामा कर दिया। आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के बोगियों को बंदकर हाजीपुर के लिए रवाना किया। वहीं मुजफ्फरपुर से बलसाड़ जाने वाली श्रमिक स्पेशल में सोमवार को छपरा पहुंचते ही ट्रेन में भीषण भीड़ उमड़ी। इसके बाद टीटीई ने अंदर बैठे यात्रियों की मदद से सभी बोगियों को बंद कर दिया गया है।

मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

इस पर छपरा यात्रियों ने जमकर शोर मचाया। अंत्योदय एक्सप्रेस में गेट बंद होने के कारण से यात्री टूटे खिड़की से बोगी के अंदर घुस रहे हैं। वहीं जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी में भीड़ की वजह से नहीं चढ़ने वाले यात्रियों ने सोमवार को मधुबनी स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।


Advertisement