पटना: बिहार की नीतीश सरकार की तरफ से प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। प्रदेश के शिक्षक अपने तबादले के लिए आज यानी 1 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं. ट्रांसफर के लिए आप 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल बिहार में सामान्य ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है. […]
पटना: बिहार की नीतीश सरकार की तरफ से प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। प्रदेश के शिक्षक अपने तबादले के लिए आज यानी 1 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं. ट्रांसफर के लिए आप 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल बिहार में सामान्य ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है. लेकिन रविवार से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे शिक्षक तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि फिलहाल दक्षता परीक्षा के सभी चरण पूरे होने तक शिक्षकों के सामान्य ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी गयी है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा था कि भविष्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया को और उदार बनाया जाएगा. ताकि राज्य के शिक्षकों को उनकी सुविधा के अनुसार पोस्टिंग मिल सके.
बता दें कि जो शिक्षक कैंसर, किडनी, लीवर, हृदय रोग या विकलांगता से पीड़ित हैं, उन्हें मनपसंद ट्रांसफर मिल सकेगा। हालांकि, अन्य शिक्षकों को अभी भी अपने तबादले के लिए इंतजार करना होगा. अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। शिक्षकों को तबादले के लिए 10 विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।
इनमें से कम से कम तीन विकल्प चुनना अनिवार्य होगा। ट्रांसफर-पोस्टिंग के इच्छुक शिक्षकों को अपने स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। पोर्टल पर आपको रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑन स्पेशल ग्राउंड का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद यहां जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा लिखित आवेदन की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।