पटना: आनंद मोहन की रिहाई के बाद से लगातार सरकार के ऊपर सवाल खड़ा किया जा रहा है. इसी बीच जी. कृष्णैया की बेटी पद्मा ने कहा कि सरकार का ये फैसला दुखद है. यह हमारे साथ-साथ पूरे देश के लिए अन्याय है. क्या कहा पद्मा ने? जी. कृष्णैया की बेटी पद्मा में कहा कि […]
पटना: आनंद मोहन की रिहाई के बाद से लगातार सरकार के ऊपर सवाल खड़ा किया जा रहा है. इसी बीच जी. कृष्णैया की बेटी पद्मा ने कहा कि सरकार का ये फैसला दुखद है. यह हमारे साथ-साथ पूरे देश के लिए अन्याय है.
क्या कहा पद्मा ने?
जी. कृष्णैया की बेटी पद्मा में कहा कि आनंद मोहन का छूटना हमारे लिए बहुत ही दुख की बाद है. मैं चाहती हूं कि सरकार इसपर दोबार विचार करे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए, उनके फैसले से समाज पर खराब प्रभाव पड़ता है.
जी. कृष्णैया की पत्नी ने क्या कहा ?
दिवंगत आईपीएस अधिकारी जी. कृष्णैया की पत्नी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने जो फैसला लिया है वो गलत है. उनके इस फैसले से समाज में गलत प्रभाव पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करेंगी और उन्हें वापस जेल भेजने की मांग करेंगी. उन्होंने कहा कि सीएम को इन चीजों का बढ़ावा नहीं देना चाहिए.
आज सुबह मिली रिहाई
16 साल बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की आज जेल से रिहाई हो गई है. आनंद मोहन सिंह को आज सुबह 4:30 बजे सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि भीड़ जमा होने की आशंका की वजह से आनंद मोहन सिंह को सुबह साढ़े चार बजे ही रिहा कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ही उनकी रिहाई से जुड़ी सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी.