सदन कैंपस में बिहार के नए सांसदों ने विपक्षी दल द्वारा उठाएं गए मुद्दे पर क्या कहा? जानें

0
118

पटना : पार्लियामेंट सेशन का आज सोमवार को पहला दिन शुरू हो गया है. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है. इसी बीच चलिए जानते हैं बिहार के वो सांसद जो पहली बार सदन तक पहुंचे और सदन से बाहर निकलते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए क्या कहा ?

चिराग पासवान नीट मामले को लेकर बोले

बता दें कि सदन से बहार निकलते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “PM मोदी ने अनेकों बार कहा है कि देश संविधान के आधार पर ही चलेगा. उन्हीं के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है. इस बीच में उन्होंने NEET मामले पर कहा, “जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे इसे सरकार सुनिश्चित कर रही है। तमाम एजेंसियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। छात्रों के हित में जल्द फैसला सही लिया जाएगा।”

शांभवी ने कहा दलितों की आवाज़ बनेंगे

पहली बार सदन में पहुंचने वाली LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “संसद में महिलाओं और युवाओं की आवाज उठाना हमारी प्राथमिकता होगी, हम दलितों की आवाज़ बनेंगे। समस्तीपुर के लोगों की मांगों को पूरा करेंगे और उनकी बुलंद आवाज़ बनेंगे।”