Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • ‘बिहारी हैं झुका के रहेंगे…’, पटना के गर्दनीबाग में पुष्पा अंदाज में बोले खान सर, जानें पूरा मामला

‘बिहारी हैं झुका के रहेंगे…’, पटना के गर्दनीबाग में पुष्पा अंदाज में बोले खान सर, जानें पूरा मामला

पटना: 70वीं BPSC की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. एक बार फिर ​​खान सर छात्रों के समर्थन में उतरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ दोबारा परीक्षा चाहते हैं, परीक्षा में धांधली हुई है और सरकार के हित में दोबारा परीक्षा कराना जरूरी […]

Advertisement
  • February 17, 2025 10:30 am IST, Updated 4 days ago

पटना: 70वीं BPSC की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. एक बार फिर ​​खान सर छात्रों के समर्थन में उतरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ दोबारा परीक्षा चाहते हैं, परीक्षा में धांधली हुई है और सरकार के हित में दोबारा परीक्षा कराना जरूरी है. मंच से खान सर ने सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा, ‘पुष्पा नहीं हैं बिहारी लोग’. पुष्पा कहता है ‘झुकेगा नहीं’, लेकिन बिहारी कहते हैं ‘झुका के रहेंगे’! इस दौरान ‘मनुभाई हाय-हाय!’ के जोड़-जोड़ से नारे लग रहे थे।

 

बिहार सरकार को दी नसीहत

खान सर ने आगे कहा अगर सरकार 2025 के चुनाव में नाराजगी से बचना चाहती है तो उन्हें अधिकारियों के दबाव में आए बिना सही फैसला लेना चाहिए. 2025 में है सरकार की परीक्षा, क्यों कर रहे साढ़े चार परिवार को नाराज? यदि परीक्षा नहीं कराई गई तो सरकार को चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

 

आज नहीं तो कल होगा एग्जाम

 

इस दौरान खान सर ने कहा कि आज नहीं तो कल परीक्षा दोबारा होगी. जो लोग कहते हैं कि वह दोबारा जांच के नाम पर राजनीति कर रही हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें मोतियाबिंद हो गया है. छात्रों की दोबारा परीक्षा की मांग कैसे बनी राजनीति? हमारा विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. अब बिहार की नीतीश सरकार को यह फैसला करना है कि कब तक प्रदर्शन चलेगा। नवादा की ट्रेजरी की सही से जांच करवाई जाए, पेपर लीक हुआ था और इसके कई सबूत भी हैं।

भले ही मामला हाई कोर्ट में है

खान सर ने कहा कि भले ही मामला हाई कोर्ट में है, लेकिन विरोध करना बच्चों का अधिकार है. वह कोई राजनीति नहीं कर रहे बल्कि राजनीति सिखाने का काम करते हैं। हाई कोर्ट में उनकी जीत होगी. बता दें BPSC अभ्यर्थियों ने 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम रद्द करने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों के अलग-अलग समूहों की ओर से कई याचिकाएं दी गईं. हाई कोर्ट ने इन सभी को एक में मिला दिया है. छात्रों के प्रदर्शन के बीच BPSC ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है.

 


Advertisement