पटना: बिहार के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए आज गुरुवार सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. मतदाता शाम 4 बजे तक मतदान कर सकते हैं. इस चुनाव में कुल 1,54,828 वोटर्स वोट डालेंगे. तिरहुत स्नातक चुनाव के लिए चार जिलों में मतदान हो रहा है. इनमें मुजफ्फरपुर में 67 हजार 547, सीतामढी […]
पटना: बिहार के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए आज गुरुवार सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. मतदाता शाम 4 बजे तक मतदान कर सकते हैं. इस चुनाव में कुल 1,54,828 वोटर्स वोट डालेंगे. तिरहुत स्नातक चुनाव के लिए चार जिलों में मतदान हो रहा है. इनमें मुजफ्फरपुर में 67 हजार 547, सीतामढी में 43 हजार, वैशाली में 37 हजार 640 और शिवहर जिले में 6,641 स्नातक मतदाता आज वोट डालेंगे.
तिरहुत उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कुल 197 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 89 मूल मतदान केंद्र हैं। जबकि 107 बूथों को सहायक बूथ की श्रेणी में रखा गया है. चुनाव खत्म होने के बाद 9 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. बता दें कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चारों जिलों में नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. निर्वाचन विभाग पटना में एक नियंत्रण कक्ष भी काम कर रही है और शिकायतों पर जल्द कार्रवाई भी की जा रही है।
तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशियों के बीच होता दिख रहा है, लेकिन खेल बिगाड़ने के लिए जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रोशन चुनावी मैदान में अपना दबदबा बनाये हुए हैं.
NDA से जेडीयू के अभिषेक झा चुनावी मैदान में हैं. जबकि गोपी किशन राजद से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम और चिराग पासवान की पार्टी आरएलजेपी के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार राकेश रोशन भी चुनाव लड़ रहे हैं और जीत का दावा कर इस तरह से ये किसी का भी खेल बिगाड़ सकते हैं.
इसके अलावा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरविंद कुमार विभट, अरुण कुमार जैन, ऋषि कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार वत्स, राजेश कुमार रोशन, एहतेशामुल हसन रहमानी, प्रणय कुमार, भूषण महतो, रिंकू कुमारी, संजय कुमार झा, संजीव भूषण, वंशीधर व्रजवाशी, संजना भारती शामिल हैं. संजीव कुमार भी इस रेस में शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले देवेश चंद्र ठाकुर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधान परिषद सदस्य बने थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सीतामढी लोकसभा सीट से टिकट दिया और वह चुनाव जीतकर सांसद बन गये. तिरहुत स्नातक चुनाव का कार्यकाल नवंबर 2026 तक है और अभी 2 साल बाकी हैं. इसके लिए चुनाव कराए जा रहे हैं.