‘आप सब की आवाज…’, आरसीपी सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान

0
53

पटना: सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे रामचन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ ​​आरसीपी सिंह ने आज अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. अपनी पार्टी के बारे में बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि आज दिवाली है और दीया जलता है और दीया आशा जगाता है. इसलिए मैंने अपनी पार्टी को जो भी नाम दिया है, मुझे उम्मीद है कि नाम छोटा ही रहेगा.’

चुनाव चिन्ह को लेकर क्या कहा?

आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी का नाम आशा है और मेरी पार्टी का पूरा नाम “आप सबकी आवाज़” है। आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि पार्टी का झंडा आयताकार और तीन रंगों का होगा, सबसे ऊपर हरा, बीच में पीला और सबसे नीचे नीला. यह हमारी पार्टी का झंडा होगा और जब चुनाव आयोग हमें चुनाव चिन्ह देगा तो उस पर बीच में काले रंग से लिखा होगा. हमारी पार्टी का संविधान अन्य पार्टियों के संविधान से अलग होगा.

संविधान को लेकर बोले आरसीपी सिंह

उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संविधान के प्रति शपथ लेनी होगी, जो भारतीय संविधान की मूल भावना है, देश की एकता और अखंडता है, इसमें सभी का समावेश है, जो हमारा मूल मूल्य है। हमने अपनी पार्टी के संविधान में संविधान की सभी महत्वपूर्ण भावनाओं और सिद्धांतों को शामिल किया है। हमारे जो मित्र मजबूती से लड़ना चाहते हैं, उन्हें 2025 में चुनाव लड़ना चाहिए। हमारे पास फिलहाल 140 मजबूत उम्मीदवार तैयार हैं।