Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़ से पटना आ रही बस हादसे का शिकार… 18 लोग घायल

छत्तीसगढ़ से पटना आ रही बस हादसे का शिकार… 18 लोग घायल

पटना। छत्तीसगढ़ से पटना आ रही बस हादसे का शिकार हो गई है। जिसमें 18 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल राजहंस बस नौबतपुर में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जाकर टकरा गई। बस के ड्राइवर समेत 18 यात्री घायल हो गए हैं। इन्हें इलाज के लिए नौबतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पटना एम्स […]

Advertisement
  • June 24, 2023 9:53 am IST, Updated 2 years ago

पटना। छत्तीसगढ़ से पटना आ रही बस हादसे का शिकार हो गई है। जिसमें 18 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल राजहंस बस नौबतपुर में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जाकर टकरा गई। बस के ड्राइवर समेत 18 यात्री घायल हो गए हैं। इन्हें इलाज के लिए नौबतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पटना एम्स में भर्ती कराया गया हैं।

ये लोग हुए घायल

बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे के हिस्से का परखच्चा उड़ गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंचकर नौबतपुर पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और रास्ता साफ कराया। वहीं जो लोग घायल हुए हैं उनमें राहुल कुमार 26 वर्ष, विशाल शाह 23 वर्ष, अभिषेक कुमार 21 वर्ष, सरवन कुमार 52 वर्ष, विकास राय 24 वर्ष, फिरोज खान 40 वर्ष , सुशील कुमार 48 वर्ष ,लक्ष्मी देवी 24 वर्ष ,विकास राय 24 वर्ष, दीप करण यादव 60 वर्ष, प्रमोद कुमार 41 वर्ष, नागेंद्र सिंह 71 वर्ष , लक्ष्मी देवी 24 वर्ष ,पहलाद कुमार 4 वर्ष, मोहम्मद नौशाद 20 वर्ष, रोहित राज 28 वर्ष , बबलू पांडे 56 वर्ष, मोनू कुमार 32 वर्ष एवं रामकरण 40 वर्ष का नाम शामिल हैं।


Advertisement