Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार से नेपाल जाना हुआ आसान, 18 साल से बंद रेल लाइन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

बिहार से नेपाल जाना हुआ आसान, 18 साल से बंद रेल लाइन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाली पीएम पुष्प कमल दहल ने आज बिहार और नेपाल के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने बिहार-नेपाल रूट पर रेल सेवा को हरी झंडी दिखाते हुए 8 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की शुरुआत की। 800 करोड़ हुए खर्च बता दें कि भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के […]

Advertisement
  • June 1, 2023 9:47 am IST, Updated 2 years ago

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाली पीएम पुष्प कमल दहल ने आज बिहार और नेपाल के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने बिहार-नेपाल रूट पर रेल सेवा को हरी झंडी दिखाते हुए 8 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की शुरुआत की।

800 करोड़ हुए खर्च

बता दें कि भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाली पीएम पुष्प कमल दहल ने कुर्था-बिजलपुरा रेलखंड का अनावरण किया। मधुबनी के जयनगर से नेपाल के बद्रीबास तक 800 करोड़ की लागत से रेलखंड का निर्माण किया गया है। इस रेलखंड पर कुर्था से बिजलपुरा तक ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी हो गई है।

इस वजह से बंद था रेलखंड

मालूम हो कि साल 2001 में नेपाल में आई बाढ़ के कारण बिजलपुरा के बीच रेल पुल धवस्त हो गया था। इस वजह से जनकपुर तक ही ट्रेन जाती थी। सरकार ने भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत ये ऐलान किया था कि इसे बड़ी लाइन में तब्दील किया जाएगा। जिसके बाद पीएम मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री ने मिलकर 18 साल से बंद रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई।


Advertisement