Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Transfer: बिहार में चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, 62 अधिकारियों का किया ट्रांसफर

Transfer: बिहार में चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, 62 अधिकारियों का किया ट्रांसफर

पटना। बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। 62 आईपीएस अफसरों की कई ओर पोस्टिंग कर दी है। अवकाश कुमार को पटना का एसएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस उप महानिरीक्षक का पद दिया गया है। कृष्णन […]

Advertisement
Transfer
  • December 29, 2024 4:46 am IST, Updated 3 months ago

पटना। बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। 62 आईपीएस अफसरों की कई ओर पोस्टिंग कर दी है। अवकाश कुमार को पटना का एसएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस उप महानिरीक्षक का पद दिया गया है।

कृष्णन को सौंपी अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी

बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन को खास कार्य बल के अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही 1996 बैच के आईपीएस डॉ अमित कुमार जैन जो अब तक बिहार मानवाधिकार आयोग के अपर पुलिस महानिदेशक के साथ अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) के पद पर काम कर रहे थे, उनसे यह जिम्मेदारी ले ली गई है। इसके अतिरिक्त प्रभार ही उनका मूल पद हो गया है।

अमृतराज से पुलिस महानिरीक्षक का पद लिया

वहीं 1998 बैच के आईपीएस अमृतराज को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) का पद सौंपा गया है। वह अब तक अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) की जिम्मेदारी अदा कर रहे थे। वहीं 2001 बैच के आईपीएस शालीन को पुलिस महानिदेशक (आतंकवाद निरोधक दस्ता) के साथ पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह पहले भी आतंकवाद निरोधक दस्ता के पुलिस महानिरीक्षक थे। उनसे खास सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है।

राकेश राठी बने पुलिस महानिरीक्षक

2002 बैच के आईपीएस राकेश राठी अब तक पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक थे। वह अब तकनीकी सेवाएं और संचार के पुलिस महानिरीक्षक के अतिरिक्त आर्थिक अपराध इकाई में (साइबर क्राइम) के पुलिस महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में भी होंगे। वहीं 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक थे। वह अब बिहार मानवाधिकार आयोग के पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किए गए हैं।


Advertisement