Train Accident : दानापुर-लोकमान्य तिलक Holi स्पेशल ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी

पटना। बिहार के आरा में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। यह हादसा आरा -बिहिया के बीच कारीसाथ स्टेशन के पास हुई है। बता दें कि एक होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई. घटना मंगलवार (26 मार्च) देर रात की है. गाड़ी नंबर 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच नंबर एम-9 में मंगलवार देर […]

Advertisement
Train Accident : दानापुर-लोकमान्य तिलक Holi स्पेशल ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी

Shivangi Shandilya

  • March 27, 2024 3:09 am IST, Updated 8 months ago

पटना। बिहार के आरा में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। यह हादसा आरा -बिहिया के बीच कारीसाथ स्टेशन के पास हुई है। बता दें कि एक होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई. घटना मंगलवार (26 मार्च) देर रात की है. गाड़ी नंबर 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच नंबर एम-9 में मंगलवार देर रात आग लगी जिसके बाद अफरातफरी मच गई.

जानें पूरा मामला

घटना के बाद ट्रेन को लूप लाइन पर रोक दिया गया है. बता दें कि होली स्पेशल ट्रेन दानापुर से खुली थी. हालांकि आग पर काबू पाया गया है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना मंगलवार देर रात 1 बजे के आसपास हुई है। बता दें कि जैसे ही गाड़ी में आगजनी की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली तो मौके पर टीम पहुंची . हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है।

कई ट्रेनों के बदले गए रूट

ट्रेन में आग लगने के कारण 13 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर 22914 हमसफर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं. देखें डाइवर्ट ट्रेनों की लिस्ट।

दानापुर के डीआरएम ने कहा…

इस पूरे घटने पर दानापुर के डीआरएम ने बताया कि मंगलवार रात में 12.30 से 12.45 बजे के करीब ख़बर मिली थी. जब ट्रेन कारीसाथ से पार कर रही थी तो हमारे (रेलवे के) स्टाफ ने देखा कि एक कोच में आग लगी है. उसने इसकी जानकारी गार्ड को दी. आगे जाकर गाड़ी रुकी. बोगी को आइसोलेट किया गया. दोनों बोगी को दूर दूर कर दिया गया. इसके बाद राज्य सरकार की सहायता से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं. इसके बाद पाइप बिछाकर आग पर काबू पाया गया.

जिस कोच में आग लगी उसमें नहीं थे एक भी यात्री

दानापुर डीआरएम ने बुधवार (27 मार्च) की सुबह मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि ट्रेन के जिस कोच में आग लगी उसमें एक भी यात्री मौजूद नहीं थे. इस बोगी में किसी का रिजर्वेशन नहीं था. इस घटना के बाद अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया गया है. करीब पांच घंटे तक गाड़ियों के संचालन पर रोक रही।

Advertisement