Traffic Advisory: पटना में जन्माष्टमी के मौके पर सड़क मार्गों में हुआ परिवर्तन, देखें यहां सबकुछ

पटना : देशभर में आज (26 अगस्त) जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग पटना के इस्कॉन मंदिर पहुंचते हैं. इसे लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. अगर आप आज घर से निकल रहे हैं और इस्कॉन मंदिर के आसपास से गुजरने वाले हैं तो उससे पहले […]

Advertisement
Traffic Advisory: पटना में जन्माष्टमी के मौके पर सड़क मार्गों में हुआ परिवर्तन, देखें यहां सबकुछ

Shivangi Shandilya

  • August 26, 2024 5:54 am IST, Updated 3 months ago

पटना : देशभर में आज (26 अगस्त) जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग पटना के इस्कॉन मंदिर पहुंचते हैं. इसे लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. अगर आप आज घर से निकल रहे हैं और इस्कॉन मंदिर के आसपास से गुजरने वाले हैं तो उससे पहले ट्रैफिक रूट जरूर जान लें। कई सड़कें बंद कर दी गई हैं.

इस्कॉन मंदिर वाले रास्ते में बदलाव

इस्कॉन मंदिर पटना जंक्शन और जीपीओ गोलंबर के बहुत करीब है। ऐसे में लोग इस मंदिर के रास्ते इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, जीपीओ और पटना जंक्शन जाते हैं. मंदिर में भीड़ के चलते श्रद्धालुओं और वहां जाने वाले वाहनों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए रूट में बदलाव किया गया है.

ओवरब्रिज के रास्ते से जाएं

अगर आप जीपीओ गोलंबर से ओवरब्रिज के रास्ते इनकम टैक्स गोलंबर या कोतवाली थाने की ओर जाना चाहते हैं तो ओवरब्रिज खत्म होते ही वाहन चालकों को पूरब की ओर मुड़कर अदालतगंज के रास्ते जाना होगा. जीपीओ गोलंबर के नीचे से आने वाले वाहनों को भी इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है. ओवरब्रिज से उतरते ही कुछ दूरी पर इस्कॉन मंदिर है, इसलिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. हालांकि, पैदल चलने वालों को कोई दिक्कत नहीं है.

इन रास्तों पर प्रवेश बंद

वहीं वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय से अदालतगंज होते हुए बुद्ध मार्ग तक किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. क्योंकि अदालतगंज से आने पर इसकी कट लाइन बुद्ध मार्ग में इस्कॉन मंदिर के पास है. आयकर गोलंबर, तारामंडल, कोतवाली और डाकबंगला होते हुए स्टेशन तक ई-रिक्शा, टेंपो और मिनी बसें चलेंगी। कोतवाली या तारामंडल से बुद्ध मार्ग होते हुए स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर किसी भी तरह के गाड़ी की आवाजाही पर रोक रहेगी.

आज दोपहर 2 बजे से नया रूट हो जाएगा लागू

ट्रैफिक एसपी ने रूट बदलने का आदेश जारी किया है. आज दोपहर 2 बजे से नया रुट लागू हो जाएगा. बता दें कि बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर के निर्माण के बाद से यहां हर दिन भक्तों की भीड़ लगती है। आज जन्माष्टमी है इसलिए भीड़ ज्यादा होगी. इसको लेकर मंदिर प्रशासन भी सतर्क है. मंदिर और उसके आसपास भीड़ नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात होंगे। यही वजह है कि ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है.

Advertisement