पटना: देशभर में पेपर लीक की घटनाएं लगातार हो रही है। इस बीच 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग तेज है। इसको लेकर अभ्यर्थी पटना स्थित गर्दनीबाग धरना स्थल पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कई राजनीतिक दलों के नेता भी आ रहे हैं. कल प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे […]
पटना: देशभर में पेपर लीक की घटनाएं लगातार हो रही है। इस बीच 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग तेज है। इसको लेकर अभ्यर्थी पटना स्थित गर्दनीबाग धरना स्थल पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कई राजनीतिक दलों के नेता भी आ रहे हैं. कल प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे और कहा था कि कल वो अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन करेंगे. बीपीएससी कार्यालय जायेंगे.
आज शुक्रवार को खान सर अभ्यर्थियों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे हैं. दरअसल, खान सर का साफ कहना है कि सरकार को अभ्यर्थियों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए. बिना कुछ कहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करना ठीक नहीं है. धरना स्थल पर पहुंचकर खान सर ने अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाया.
इस दौरान खान सर ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और बिहार सरकार से मांग की है कि इसकी निश्चित तौर पर जांच की जाए और अभ्यर्थियों ने जिस तरह से मांग की है उस पर भी ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर ध्यान दिये बगैर उन पर लाठीचार्ज कर रही है तो यह गलत है. कहीं ना कहीं सरकार को अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार कर कोई ठोस निर्णय लेना होगा.
अभी खान सर अभ्यर्थियों के साथ धरना स्थल पर मौजूद हैं. इस दौरान उन्होंने कहा है कि बीपीएससी को यह परीक्षा रद्द करनी होगी. उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर हमें राष्ट्रपति के पास जाना पड़ेगा, तो हम जायेंगे. सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा तो जाएंगे, लेकिन बीपीएससी की इस परीक्षा में धांधली हुई है और जब तक यह परीक्षा पूरी तरह रद्द नहीं होगी, अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी रहेगा और हम भी अभ्यर्थियों के आंदोलन के साथ रहेंगे.