पटना: बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी 5 मई से राज्य में कई दिनों से हो रही बारिश थमेगी और गर्मी बढ़ेगी. बारिश रुकने के बाद राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी और इसके साथ ही एक बार फिर से भीषण गर्मी का एहसास […]
पटना: बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी 5 मई से राज्य में कई दिनों से हो रही बारिश थमेगी और गर्मी बढ़ेगी. बारिश रुकने के बाद राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी और इसके साथ ही एक बार फिर से भीषण गर्मी का एहसास शुरू होगा. बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते से राज्य में एक बार फिर से हीट वेव वाली स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. इस दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार जाने वाला है.
मौसम विभाग ने जारी की जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवातीय परिसंचारण का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार इसके प्रभाव से राज्य के कई शहरों में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही उत्तरी भागों में बारिश की स्थिति भी बनने की संभावना है. इसके आलावा 6 मई को दक्षिण पूर्व बंगाल में चक्रवात बनने की संभावना भी जताई जा रही है. 5 मई को उठने वाले इस चक्रवात का नाम मोचा दिया गया है. इसके आलावा 9 अप्रैल को साइक्लोन की स्थिति भी बन सकती है.
ट्रेनों का परिचालन बाधित
गुरुवार की देर शाम को उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की घटनाएं हुईं. इस दौरान ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. राज्य के खगड़िया जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं. इसके साथ ही अररिया के नरपतगंज में 42 मिलीमीटर बरसात हुई. इस दौरान समस्तीपुर मंडल में भी कई रेललाईन के ओवरहेड तार पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ.