पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से वादा कि बहुत जल्द राजधानी पटना में आईपीएल और इंटरनेशनल मैच होंगे। बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 67वें नेशनल स्कूल गेम्स क्रिकेट चैंपियनशिप अंडर 17 के उद्घाटन के मौके पर ऊर्जा स्टेडियम पहुंचे हुए थे। उन्होंने वहां पर क्रिकेट खेला और छक्के भी लगाए। […]
पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से वादा कि बहुत जल्द राजधानी पटना में आईपीएल और इंटरनेशनल मैच होंगे। बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 67वें नेशनल स्कूल गेम्स क्रिकेट चैंपियनशिप अंडर 17 के उद्घाटन के मौके पर ऊर्जा स्टेडियम पहुंचे हुए थे। उन्होंने वहां पर क्रिकेट खेला और छक्के भी लगाए।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार पहली बार नेशनल स्कूल गेम्स क्रिकेट चैंपियनशिप को होस्ट कर रहा है। पहले यह टूर्नामेंट बाहर होता था। इस तरह के टूर्नामेंट में मैं भी पहले खेल चुका हूं। ऐसे टूर्नामेंट के जरिए स्कूल के समय से ही बच्चों को मौका मिलता है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में खेल को बढ़ाया जायेगा। अब बिहार में स्पोर्ट्स का माहौल बनने लगा है।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा हम लोगों को हर जगह काम करना है। खेलकूद हो, पढ़ाई-लिखाई हो या स्वास्थ्य व्यवस्था हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर या फिर किसान की बातें हो। नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार हर एक पहलू को देख रही है और हर एक जगह विकास कर रही है। अब बिहार में माहौल बन रहा है तो काफी अच्छा लग रहा है।