पटना : अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राजद चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की पूजा की है. साथ ही रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. खुद को भगवान कृष्ण का सबसे बड़ा भक्त बताते बता दें कि तेज […]
पटना : अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राजद चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की पूजा की है. साथ ही रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया.
बता दें कि तेज प्रताप यादव खुद को भगवान कृष्ण का सबसे बड़ा भक्त बताते हैं. इसके अलावा वह अलग-अलग स्टाइल में कृष्ण बनकर वीडियो भी बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. ऐसे में आज तेज प्रताप ने अपने वीडियो के जरिए जन्माष्टमी की बधाई दी है. जिसके बाद वह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
अपने पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि, आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें. हुकूमत दूसरों के दमपर तो कोई भी कर ले, जो अपने दम पर छा जाए वो यादव हम हैं. वीडियो में भगवा दुपट्टा और कुर्ता पहने तेज प्रताप यादव घर से बाहर निकलकर गलियारे में बने भगवान के मंदिर में जाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद तेज प्रताप यादव मंदिर में हाथ जोड़कर भगवान की पूजा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मशहूर शो ‘महाभारत’ के एक डायलॉग को ऑडियो के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. जिसे आपको भी सुनना चाहिए.
अगर आप वीडियो देखेंगे तो पाएंगे कि तेज प्रताप यादव पादुका पहने हुए हैं और मंदिर के सामने सिर झुका रहे हैं. जिस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स लिख रहे हैं कि इतनी मेहनत से ऐसा नहीं करना चाहिए था. बस आपको पादुका उतारनी थी. पादुका पहनकर भगवान की पूजा कौन करता है?