Bihar Teacher: बिहार में नौकरी छोड़ रहे शिक्षक, 50 से ज्यादा ने बहाली के तुरंत बाद दिया इस्तीफा

पटना। बिहार में कुछ दिनों पहले ही शिक्षक भर्ती के पहले चरण की बहाली हुई थी। जिसे लेकर लगातार नीतीश करकार अपनी तारीफ करते नहीं थक रही थी। यही नहीं परीक्षा देकर ये शिक्षक पद पाने वाले अभ्यर्थी भी काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन शिक्षकों के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू होने के […]

Advertisement
Bihar Teacher: बिहार में नौकरी छोड़ रहे शिक्षक, 50 से ज्यादा ने बहाली के तुरंत बाद दिया इस्तीफा

Nidhi Kushwaha

  • December 6, 2023 1:07 pm IST, Updated 12 months ago

पटना। बिहार में कुछ दिनों पहले ही शिक्षक भर्ती के पहले चरण की बहाली हुई थी। जिसे लेकर लगातार नीतीश करकार अपनी तारीफ करते नहीं थक रही थी। यही नहीं परीक्षा देकर ये शिक्षक पद पाने वाले अभ्यर्थी भी काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन शिक्षकों के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू होने के बाद हर कोई हैरान है।

50 से अधिक शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

दरअसल, दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से ठीक पहले ही पहले चरण के 50 से ज्यादा शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान अलग-अलग जिलों में शिक्षकों के इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही हैं। जिसमें इस्तीफा देने वाले ज्यादातर नवनियुक्त शिक्षक उत्तर प्रदेश से हैं। साथ ही बिहार के भी कई शिक्षकों ने नौकरी छोड़ दी है। इस समय सामने आए आंकड़ों के अनुसार समस्तीपुर जिले में सबसे ज्यादा 30, मुजफ्फरपुर में 17, बेगूसराय में 4 और मधुबनी में एक नवनियुक्त शिक्षक ने इस्तीफा दिया है।

बढ़ सकती है संख्या

शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आने वाले दिनों में इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस संबंध में आधिकारिक तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से सूचना भी जारी की गई है। मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जिन शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है उनका चयन केंद्रीय विद्यालय के लिए हो गया है। इसी का हवाला देते हुए इन शिक्षकों ने बिहार में शिक्षक की नौकरी छोड़ी है। फिलहाल इन इस्तीफों के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से कोई अधिकारी बयान नहीं दिया गया है।

Advertisement