पटना: बिहार के टीचर्स का आज इंतजार खत्म होने वाला है। लंबे समय से ट्रांसफर-पोस्टिंग का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षकों का आज अन्तः सब्र का फल मिलने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने टीचर्स के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। पोस्टिंग की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। राज्य के करीब 1 […]
पटना: बिहार के टीचर्स का आज इंतजार खत्म होने वाला है। लंबे समय से ट्रांसफर-पोस्टिंग का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षकों का आज अन्तः सब्र का फल मिलने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने टीचर्स के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। पोस्टिंग की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। राज्य के करीब 1 लाख 90 हजार टीचर्स के पोस्टिंग की यह प्रक्रिया चार फेजों में पूरी की जायेगी। शिक्षा विभाग आज अपनी पहली लिस्ट जारी करेगा. शिक्षा विभाग के मुताबिक, आज से तबादला प्रक्रिया शुरू होगी, पहले चरण के शिक्षकों को आज सूचना मिलेगी।
बता दें, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी करने का निर्णय लिया है। पहले चरण के शिक्षकों की सूची आज शाम तक जारी कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग कैंसर रोगियों की पहली सूची जारी करेगा। इन शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पर जानकारी मिलेगी।आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के फैसले के मुताबिक पहले चरण में असाध्य रोग से ग्रसित, दिव्यांग, विधवा या गर्भवती महिलाओं वाले शिक्षकों का तबादला किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने तबादला प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जल्द ही बिहार के 1 लाख 90 हजार शिक्षकों का विभिन्न सरकारी स्कूलों में तबादला किया जाएगा। आपको बता दें, बिहार में तबादले के लिए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आवेदन किया है।
बता दें कि पहले चरण में शिक्षकों के तबादले के बाद दूसरे चरण में पति-पत्नी की पोस्टिंग को ध्यान में रखते हुए तबादले किए जाएंगे। फिर तीसरे चरण में उन महिला शिक्षकों का तबादला किया जाएगा, जिन्होंने अपनी वर्तमान पोस्टिंग और अपनी पसंद की जगह के बीच अधिक दूरी के आधार पर आवेदन किया है। चौथे चरण में पुरुष अध्यापकों को उनके आवेदन के आधार पर उनकी पसंद के स्थान तथा उनकी वर्तमान तैनाती से दूरी के आधार पर स्थानांतरित किया जाएगा।