पटना। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक संकट जारी है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर भारत आना पड़ा। जिसके बाद हर किसी की नजर बांग्लादेश के सियासी समीकरण पर टिकी है। जिसे लेकर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने निशाना साधा है। कहा कि […]
पटना। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक संकट जारी है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर भारत आना पड़ा। जिसके बाद हर किसी की नजर बांग्लादेश के सियासी समीकरण पर टिकी है। जिसे लेकर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने निशाना साधा है। कहा कि पाप की बाल्टी भरते देर नहीं लगती।
नेहा सिंह राठौर ने बांग्लादेश की सियासी हलचल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाने साधते हुए एक के बाद कई बाते बोली है। उन्होंने एक्स पर किया – ‘पाप की बाल्टी भरते देर नहीं लगती साहब! पड़ोसन की तो भर गई… आप अपनी देख लो। आप भी समय रहते सतर्क हो जाइए सर। इतना ही नहीं’ उन्होंने आगे कहा, ‘जल्द से जल्द नौकरियां दीजिए, महंगाई घटाइए, और भ्रष्टाचार ख़त्म कीजिए, वरना झोला उठाकर तैयार रहिए।’ भोजपुरी गायिका यहीं नहीं रुकी उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, ‘आप डरिए मत सर… आपको कोई कुछ नहीं कहेगा।
आप देश की जनता को मूर्ख समझना बंद कर दें। देश की जनता सब समझती हैं… वो जानती हैं कि आपको उनके जीने-मरने से फ़र्क़ नहीं पड़ता, वो ये भी जानती हैं कि आपके लिए सत्ता से बढ़कर कुछ नहीं है। बस बात ये है कि वो अभी आपको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।’ बता दें कि बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच वहां की पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दिया और वह भारत आ गई। सोमवार शाम उनका विमान यूपी के गाजियाबाद स्थित वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ।